डॉ सोनाली गुप्ता को आईवीएफ के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा हेतु मिला राष्ट्रीय स्तर का सम्मान मुंबई। Big FM द्वारा मुंबई में एक महत्वपूर्ण आयोजन Big impact आयोजित किया गया, जहां देश भर से विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दो वाले प्रथिष्ठित व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। ग्यानेकोलॉजी और आईएफ के क्षेत्र में दशकों से अपने उत्कृष्ट काम के लिए वरिष्ठ स्त्री रोग व आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. सोनाली गुप्ता, निदेशक The Bliss IVF and Gynae care and fortis hos- pital प्रेटर नोएडा क्षेत्र सहायक निदेशक के रूप काम करते वर्षों से उनकी सेवायें देनें हेतु सम्मानित किया गया। उन्होंने यह पुरस्कार अपनी माँ की फाउंडेशन – मृदुला महिला वेलनेस फाउंडेशन को समर्पित किया है, जिसके माध्यम से महिलाओं के सामाजिक उत्थान, स्वास्थ्य के साथ-साथ जीवन और आर्थिक उत्थान हेतू संघर्ष में मदद की जाती है। इस अवसर पर डॉ सोनाली गुप्ता जी का कहना है कि महिलाएं अपने परिवार समाज और देश की एक महत्वपूर्ण और अभिन्न अंग है, हमारा देश भारतवर्ष एनके गौरवशाली योगदान का साक्षी रहा है, बहुत जरुरी है महिलाओं को अपने स्वास्थ्य, शिक्षा व स्वावलम्बी बननें के लिये प्रेरित करना व उचित अवसर देना, जिससे उन्हें परिवार समाज और देश के विकाश में अपने महत्वपूर्ण योगदान सुनिश्चित कर सके तभी एक एक खुशहाल और समृद्ध परिवार की सकलपना संभव हो सकेगा। आज का राष्ट्रीय स्तर पर दिया गया यह सम्मान हमे समाज और देश के प्रति हमारे दायित्व को और और भी मनोयोग से निर्वहन करने की प्रेरणा और ऊर्जा प्रदान करेगा इस क्षेत्र में हमारी सामाजिक संस्था मृदुला महिला बेलनेस फाउंडेशन और द ब्लिस आईवीएफ एंड गायनी केयर सेंटर, फोर्टिस हॉस्पिटल, ग्रेटर नोएडा संयुक्त रूप से जरूरतमंदों की सेवा करती रहेंगी ताकि एक खुशहाल और समृद्ध परिवार का हम सभी का सपना साकार हो।