किस उम्र के बाद बच्चे पैदा करना होता है मुश्किल? डॉक्टर से जानें मां बनने की परफेक्ट एज’

उम्र बढ़ने के साथ महिला और पुरुष दोनों की फर्टिलिटी में गिरावट होने लगती है. पुरुषों की तुलना में महिलाओं की फर्टिलिटी एक उम्र के बाद तेजी से गिरती है. यही वजह है कि हेल्थ एक्सपर्ट्स महिलाओं को सही उम्र में बच्चे पैदा करने की सलाह देते हैं, ताकि प्रेग्नेंसी में किसी तरह की दिक्कत न आए. आज के जमाने में महिलाएं अपनी पढ़ाई और करियर पर फोकस करती हैं. इसकी वजह से शादी लेट करती हैं. इससे उनके बच्चे भी 30 साल की उम्र के बाद पैदा होते हैं. ऐसे में यह सवाल कई महिलाओं के मन में होता है, कि आखिर कौन सी उम्र मां बनने के लिए सबसे अच्छी मानी जाती है?
ग्रेटर नोएडा के फोर्टिस हॉस्पिटल की गायनेकोलॉजिस्ट और IVF स्पेशलिस्ट डॉ. सोनाली गुप्ता ने News18 को बताया कि महिलाओं की फर्टिलिटी 20 से 30 साल तक सबसे ज्यादा होती है. इस उम्र में महिलाएं नेचुरल तरीके से प्रेग्नेंसी कंसीव कर सकती हैं. पहला बच्चा 30 साल से पहले कर लेना चाहिए
20 से 30 साल की उम्र में महिलाओं का शरीर सबसे ज्यादा हेल्दी और यंग होता है. इसके अलावा फर्टिलिटी और रिप्रोडक्टिव हेल्थ भी अपने पीक पर होती है. इस समय महिलाएं हाई क्वालिटी एग्स प्रोड्यूस करती हैं, जिससे प्रेग्नेंसी की संभावना सबसे ज्यादा होती है और प्रेग्नेंसी में रिस्क काफी कम होता है.
डॉक्टर ने बताया कि महिलाओं को दूसरा बच्चा 35 साल से पहले कर लेना चाहिए. 35 की उम्र के बाद महिलाओं की फर्टिलिटी में तेजी से गिरावट होने लगती है और प्रेग्नेंसी की संभावना काफी कम हो जाती है. 35 साल के बाद हाई रिस्क प्रेग्नेंसी होती है और इसमें अबॉर्शन का खतरा भी बढ़ सकता है.
एक्सपर्ट की मानें तो 40 साल के बाद महिलाओं के प्रेग्नेंट होने की संभावना बेहद कम होती है और इस उम्र के बाद प्रेग्नेंट होने के लिए इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) और अन्य ट्रीटमेंट की जरूरत पड़ सकती है. हालांकि इसका सक्सेस रेट भी महिलाओं की हेल्थ पर काफी डिपेंड करता है.
IVF स्पेशलिस्ट ने बताया कि 40 की उम्र के बाद महिलाएं ही नहीं, बल्कि पुरुषों की फर्टिलिटी भी कम हो जाती है. आजकल करीब 60 प्रतिशत ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें 40 साल के बाद महिलाएं पुरुषों की खराब स्पर्म क्वालिटी के कारण प्रेग्नेंट नहीं हो पा रही हैं. ऐसे मामले लगातार बढ़ रहे हैं.
डॉक्टर ने बताया कि जो महिलाएं 35-40 साल के बाद प्रेग्नेंसी प्लान करना चाहती हैं, वे 20-30 साल की उम्र में अपने एग्स को प्रिजर्व करवा सकती हैं. इससे महिलाएं अपनी फर्टिलिटी को प्रिजर्व कर सकती हैं और भविष्य में इसके जरिए मां बनने का सुख ले सकती हैं. पुरुष भी अपना स्पर्म फ्रीज करवा सकते हैं.

Scroll to Top