Author name: thebliss

ब्लिस आईवीएफ एण्ड गाइनी केयर की तरफ से ग्रेड्स इंटरनेशनल स्कूल में सर्वाइकल कैंसर व किशोरावस्था शिक्षा शिविर आयोजित

-डॉ. सोनाली गुप्ता, द ब्लिस आईवीएफ एण्ड गाइनी केयर ने शिक्षक व किशोरियों से किया संवाद ग्रेटर नोएडा। सेक्टर ईटा स्थित ग्रेड्स इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक व बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने के लिए डॉ. सोनाली गुप्ता डायरेक्टर द ब्लिस आईवीएफ एण्ड गाइनी केयर की तरफ से आयोजित किया गया। शिविर में स्वास्थ्य जांच और किशोरावस्था शिक्षा पर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर मृदुला वूमेन वेलनेस फाउंडेशन के तहत, डॉ. सोनाली गुप्ता ने वेदांश सूर्य अस्पताल के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और जागरूकता अभियान का आयोजन किया। इस शिविर का उद्देश्य किशोरावस्था शिक्षा और गर्भाशय ग्रीवा (सर्वाइकल) कैंसर की रोकथाम और स्क्रीनिंग पर जागरूकता फैलाना था। इस दौरान स्कूल की प्रधानाचार्या अदिति बसु रॉय ने स्मृति चिन्ह देकर डॉ. सोनाली गुप्ता का स्वागत किया। इस शिविर में लगभग 250 छात्रों की स्वास्थ्य जांच की गई और उनके सामान्य प्रश्नों के उत्तर दिए गए। डॉ. सोनाली गुप्ता ने छात्रों को किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक और मानसिक बदलावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और सर्वाइकल कैंसर की शुरुआती पहचान और रोकथाम के महत्व पर जोर दिया। डॉ. सोनाली गुप्ता और मृदुला वूमेन वेलनेस फाउंडेशन सर्वाइकल कैंसर मुक्त यूपी  अभियान के तहत लगातार काम कर रही हैं और समाज में इसके प्रति जागरूकता फैलाने के लिए समर्पित हैं। वे नियमित रूप से ऐसे कैंप और जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करते रहते हैं ताकि सर्वाइकल कैंसर की समय पर पहचान और रोकथाम सुनिश्चित की जा सके। स्कूल की प्रधानाचार्या अदिति बसु रॉय ने कहा कि इस तरह के शिविर से शिक्षिकाओं व बालिकाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता बढ़ी है, शिविर में शामिल सभी टीम को मैं हृदय से बधाई देती हूं।

ब्लिस आईवीएफ एण्ड गाइनी केयर की तरफ से ग्रेड्स इंटरनेशनल स्कूल में सर्वाइकल कैंसर व किशोरावस्था शिक्षा शिविर आयोजित Read More »

किस उम्र के बाद बच्चे पैदा करना होता है मुश्किल? डॉक्टर से जानें मां बनने की परफेक्ट एज’

उम्र बढ़ने के साथ महिला और पुरुष दोनों की फर्टिलिटी में गिरावट होने लगती है. पुरुषों की तुलना में महिलाओं की फर्टिलिटी एक उम्र के बाद तेजी से गिरती है. यही वजह है कि हेल्थ एक्सपर्ट्स महिलाओं को सही उम्र में बच्चे पैदा करने की सलाह देते हैं, ताकि प्रेग्नेंसी में किसी तरह की दिक्कत न आए. आज के जमाने में महिलाएं अपनी पढ़ाई और करियर पर फोकस करती हैं. इसकी वजह से शादी लेट करती हैं. इससे उनके बच्चे भी 30 साल की उम्र के बाद पैदा होते हैं. ऐसे में यह सवाल कई महिलाओं के मन में होता है, कि आखिर कौन सी उम्र मां बनने के लिए सबसे अच्छी मानी जाती है?ग्रेटर नोएडा के फोर्टिस हॉस्पिटल की गायनेकोलॉजिस्ट और IVF स्पेशलिस्ट डॉ. सोनाली गुप्ता ने News18 को बताया कि महिलाओं की फर्टिलिटी 20 से 30 साल तक सबसे ज्यादा होती है. इस उम्र में महिलाएं नेचुरल तरीके से प्रेग्नेंसी कंसीव कर सकती हैं. पहला बच्चा 30 साल से पहले कर लेना चाहिए20 से 30 साल की उम्र में महिलाओं का शरीर सबसे ज्यादा हेल्दी और यंग होता है. इसके अलावा फर्टिलिटी और रिप्रोडक्टिव हेल्थ भी अपने पीक पर होती है. इस समय महिलाएं हाई क्वालिटी एग्स प्रोड्यूस करती हैं, जिससे प्रेग्नेंसी की संभावना सबसे ज्यादा होती है और प्रेग्नेंसी में रिस्क काफी कम होता है.डॉक्टर ने बताया कि महिलाओं को दूसरा बच्चा 35 साल से पहले कर लेना चाहिए. 35 की उम्र के बाद महिलाओं की फर्टिलिटी में तेजी से गिरावट होने लगती है और प्रेग्नेंसी की संभावना काफी कम हो जाती है. 35 साल के बाद हाई रिस्क प्रेग्नेंसी होती है और इसमें अबॉर्शन का खतरा भी बढ़ सकता है.एक्सपर्ट की मानें तो 40 साल के बाद महिलाओं के प्रेग्नेंट होने की संभावना बेहद कम होती है और इस उम्र के बाद प्रेग्नेंट होने के लिए इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) और अन्य ट्रीटमेंट की जरूरत पड़ सकती है. हालांकि इसका सक्सेस रेट भी महिलाओं की हेल्थ पर काफी डिपेंड करता है.IVF स्पेशलिस्ट ने बताया कि 40 की उम्र के बाद महिलाएं ही नहीं, बल्कि पुरुषों की फर्टिलिटी भी कम हो जाती है. आजकल करीब 60 प्रतिशत ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें 40 साल के बाद महिलाएं पुरुषों की खराब स्पर्म क्वालिटी के कारण प्रेग्नेंट नहीं हो पा रही हैं. ऐसे मामले लगातार बढ़ रहे हैं.डॉक्टर ने बताया कि जो महिलाएं 35-40 साल के बाद प्रेग्नेंसी प्लान करना चाहती हैं, वे 20-30 साल की उम्र में अपने एग्स को प्रिजर्व करवा सकती हैं. इससे महिलाएं अपनी फर्टिलिटी को प्रिजर्व कर सकती हैं और भविष्य में इसके जरिए मां बनने का सुख ले सकती हैं. पुरुष भी अपना स्पर्म फ्रीज करवा सकते हैं.

किस उम्र के बाद बच्चे पैदा करना होता है मुश्किल? डॉक्टर से जानें मां बनने की परफेक्ट एज’ Read More »

Managing Menopause: Symptoms, Treatments, and Lifestyle Changes

Usually occurring between the ages of 45 and 55, menopause is a major change in a woman’s life. It heralds the end of the reproductive period and menstrual cycles. Although menopause is a normal biological process, it may cause mental and physical changes that could call for care to maintain a decent quality of life. Knowing these symptoms, current therapies, and necessary lifestyle modifications can help one to control this period. Should you be seeking professional treatment, the Best Gynaecologist in Greater Noida Dr. Sonali Gupta provides thorough treatment and direction to enable women to easily negotiate menopause. Menopause Symptoms Menopause shows differently in every woman. While some people may have minor symptoms, others might battle more severe and bothersome ones. The main symptoms consist of: One typical symptom is hot flashes and night sweatshes, a sudden sense of heat particularly in the upper body. Usually causing nocturnal sweats and disrupted sleep, these hot flashes may strike anywhere during the day or at night. One of the earliest indicators of menopause is an erratic menstrual cycle. Periods might become more or less frequent depending on their severity. Many women suffer from vaginal dryness and discomfort as a result of declining oestrogen levels, which makes sexual contact unpleasant or painful. Menopause’s hormonal changes may cause mood swings, anxiety, and sometimes even despair. Common problems brought on by hormonal changes and other symptoms including hot flashes include insomnia and regular awakening throughout the night. Menopause’s hormonal changes may slow down metabolism, which causes weight increase—especially around the midsection. Reduced oestrogen levels may cause bones to shrink, therefore raising the risk of osteoporosis. Many women report a thinning of their hair and more skin dryness when their oestrogen levels decline. Early recognition of these symptoms will enable you to pursue quick treatments. The best gynecologist in Greater Noida, Dr. Sonali Gupta can help ladies going through menopause navigate this stage of life and provides specific treatment for them. Menopause Therapies Available Since women experience different degrees and kinds of symptoms, managing menopause often calls for a customized strategy. Many therapies exist that may reduce symptoms and improve quality of living. Localized estrogen treatment may help ladies suffering extreme vaginal dryness without compromising their whole body. Along with calcium and vitamin D supplements, physicians might advise drugs to strengthen bones in order to fight osteoporosis risk. Having worked as a Fertility Specialist in Greater Noida, Dr. Sonali Gupta is adept in creating tailored treatment regimens for menopausal women that take their mental and physical well-being into account. Modifying Behavior to Control Menopause Apart from medicinal therapies, successful management of menopausal symptoms depends much on lifestyle modifications. Changing bad behaviors can help you to reduce pain and enhance your general condition. 1.Eating a balanced diet high in calcium, vitamin D, and phytoestrogens—natural chemicals found in soy products, flaxseeds, and certain fruits—helps preserve bone health and lower symptoms. Reducing alcohol, caffeine, and spicy foods—which could aggravate hot flashes—is also vital. 2.Frequent physical activities include walking, swimming, and strength training assist to maintain a good weight, raise mood, and build bones. Additionally beneficial for lowering tension and encouraging rest are yoga and meditation. 3.Stay Hydrated: Fighting dryness brought on by menopause depends on lots of fluids. It also addresses general well-being and weight control. 4.Good sleep hygiene—that is, keeping a regular sleep schedule and developing a relaxing evening routine—helps to reduce insomnia and raise the quality of sleep. 5.Control Stress: Menopause symptoms may be aggravuated by stress. Deep breathing techniques, awareness, and time spent on fun hobbies may all help to greatly lower stress. 6.Give Up Smoking: Menopause symptoms may become worse and heart disease and osteoporosis risk rises. Quitting has quick health advantages. Finally. Managing menopause isn’t that difficult. Your general well-being at this stage of life may be much improved by knowing your symptoms, seeing a professional, and implementing sensible lifestyle adjustments. See the Best Gynaecologist in Greater Noida Dr. Sonali Gupta, also a well-known Fertility Specialist in Greater Noida, if you’re seeking individualised guidance and treatment. She offers ladies complete care so that menopause is controlled with both medical knowledge and sympathetic support.

Managing Menopause: Symptoms, Treatments, and Lifestyle Changes Read More »

High-Risk Pregnancy: What to Expect and How to Manage

High-Risk Pregnancy: What to Expect and How to Manage

Finding out that your pregnancy is high-risk can be concerning, regardless of whether this is your first or third pregnancy. The term “high-risk pregnancy” can refer to a broad range of prevalent diseases. Many of them have to do with health issues you may have had before being pregnant or that you may have acquired during the pregnancy or birth. If you’re seeking the best gynaecologist in Greater Noida or the best gynaecologist and obstetrician in Greater Noida, Consult Dr.  Sonali Gupta to help you through your pregnancy. What is a High-Risk Pregnancy? Pregnancy at high risk refers to one in which the mother, the unborn child, or both may have difficulties. Pre-existing medical illnesses, difficulties that occur during pregnancy, or outside circumstances that raise the possibility of complications during gestation and delivery are some possible causes of these complications. Factors Leading to a High-Risk Pregnancy There are various reasons why a pregnancy might be deemed high-risk. This includes: Pregnancy at high risk can result from a variety of causes. They may be broadly divided into three categories: pregnancy problems, fetal risk factors that develop during pregnancy, and maternal risk factors that present before to pregnancy. 1. Risk Factors for Mothers A woman’s age, health, and past medical history all influence the kind of pregnancy she may have. Typical maternal risk factors for pregnancies at high risk include: Age:  Pregnant women who are older than 35 are frequently categorized as high-risk. This is due to the fact that as women age, there is a greater chance that they may experience pregnancy-related issues such as high blood pressure, diabetes, or heart disease. Older Moms:  Babies born to women over 35 have a higher chance of having chromosomal abnormalities. At age 25, there is around a one in 1,000 chance that a child will be born with Down syndrome. Women who are older, particularly those who are over 40, may also miscarry more frequently than women who are younger.   Previous Health Issue:  Pregnancy problems can be more likely in those with diabetes, obesity, persistent high blood pressure, heart disease, and other medical issues. Pregnancy-related difficulties resulting in miscarriage or exacerbation of symptoms can also be caused by autoimmune diseases such as lupus, Hashimoto’s disease, or Graves disease. Physical Attributes. Women of various shapes and sizes may conceive and give birth to healthy, thriving children because each individual is unique. Obese or extremely underweight women may be more likely to experience difficulties conceiving and giving birth. Your pregnancy journey may also be complicated by some internal anatomical issues, such as a weak (incompetent) cervix, fibroids, or a double uterus. 2. Fetal Risk Factors Any issues that emerge during pregnancy with your developing baby are considered fetal risk factors. Through amniocentesis, ultrasound, or genetic testing, you could find out about issues. Difficulties with fetal development, improper placental position, or fetal cardiac difficulties can make pregnancies high-risk. 3. Risk Factors Associated with Pregnancy Pregnancy-related health issues can occasionally develop and result in a high-risk categorization. These may consist of: History of Pregnancy  You may be at a higher risk of experiencing difficulties or high-risk pregnancies in the future. A history of several miscarriages or pregnancy losses, including stillbirths, is included in this. Pre-eclampsia.  The mother and unborn child may be seriously at danger from the abrupt rise in blood pressure that occurs after 20 weeks. Premature membrane rupture (PPROM). You have a higher risk of infection and premature delivery if your amniotic sac ruptures before 37 weeks. Multiple Pregnancy.  Preterm delivery and gestational diabetes are greater risks for women carrying multiple fetuses. Over half of all twins and 93% of triplets are delivered at fewer than 37 weeks gestation, according to the National Institutes of Health. How does one handle a pregnancy at high risk? Consultation with a doctor is essential if you are carrying a high-risk pregnancy. Maternal-fetal medicine professionals, or perinatalists, are specialists in treating pregnant patients with high-risk pregnancy factors. Your unique risk factors will determine the kind of treatment you receive. For instance, individuals with gestational diabetes may need to take medication or follow a certain diet to control their blood sugar. It may be necessary for people with infectious illnesses to take medicine. It might be required to take extra care during delivery to reduce the danger to the baby as well. Your gynaecologist may also suggest specific lifestyle changes, medication, or treatments to ensure both you and your baby are healthy. If you’re in the Greater Noida area, it’s crucial to consult the best gynaecologist and obstetrician in Greater Noida who has experience managing high-risk pregnancies. Preventing Pregnancies at High Risk Certain circumstances that lead to high-risk pregnancies are unavoidable, such as genetic diseases and chronic health issues. However, several things can assist avoid or lessen the chance of having a high-risk pregnancy, such as scheduling routine ob/gyn treatment and making plans for a safe pregnancy. Among the other measures to avoid a high-risk pregnancy are: Refraining from using drugs and alcohol Looking up your personal and family medical history Having sexual relations safely Maintaining a healthy weight A healthy diet and consistent exercise keeping an eye on present medical concerns Arranging to become pregnant between the ages of 18 and 35 Reviewing drug regimens to ensure safe usage in pregnancy Giving up smoking Conclusion Even though a high-risk pregnancy can be challenging, the majority of women who receive the right support and care go on to have healthy children. You must stay in close contact with your healthcare provider, follow their recommendations, and take care of your physical and emotional health. See the best gynaecologist in Greater Noida, Dr.Sonali Gupta if you’re looking for professional advice to ensure the safest journey for you and your child.

High-Risk Pregnancy: What to Expect and How to Manage Read More »

डॉ. सोनाली गुप्ता द्वारा आयोजित “ब्लिस किलकारी” सत्र: सामान्य प्रसव और गर्भधारण संस्कार पर जागरूकता।

ग्रेटर नोएडा,। – डॉ. सोनाली गुप्ता, जो ग्रेटर नोएडा की पहली सफल IVF क्लिनिक “ब्लिस IVF एंड गाइनी केयर” की संस्थापक हैं, ने हाल ही में एक विशेष सत्र “ब्लिस किलकारी” का आयोजन किया। यह सत्र विशेष रूप से गर्भवती माताओं के लिए आयोजित किया गया था, जिसका मुख्य उद्देश्य सामान्य प्रसव को प्रोत्साहित करना और गर्भधारण संस्कार के माध्यम से दिव्य संतान प्राप्ति की दिशा में मार्गदर्शन करना था।डॉ. सोनाली गुप्ता न केवल चिकित्सा क्षेत्र में अपने योगदान के लिए जानी जाती हैं, बल्कि वे समाज सेवा में भी सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। वे मृदुला वुमेन वेलनेस फाउंडेशन के साथ मिलकर सर्वाइकल कैंसर जागरूकता अभियान, किशोरावस्था शिक्षा, एनीमिया के खिलाफ लड़ाई, और बांझपन को लेकर समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने के प्रयासों में भी लगी हुई हैं।इसके अलावा, डॉ. गुप्ता गर्भवती माताओं के प्रशिक्षण के लिए अत्यधिक समर्पित हैं, ताकि वे सामान्य प्रसव के लिए तैयार हो सकें। उनका मानना है कि आध्यात्मिक जागरूकता और सही मार्गदर्शन के माध्यम से माताएं दिव्य संतान को जन्म दे सकती हैं।डॉ. सोनाली गुप्ता ने अपने इन सामाजिक कार्यों के माध्यम से महिलाओं के स्वास्थ्य और उनकी मानसिक व शारीरिक कल्याण के लिए अटूट समर्पण दिखाया है और भविष्य में भी इसी प्रकार के सामाजिक कल्याण कार्यों को जारी रखने का संकल्प लिया है।

डॉ. सोनाली गुप्ता द्वारा आयोजित “ब्लिस किलकारी” सत्र: सामान्य प्रसव और गर्भधारण संस्कार पर जागरूकता। Read More »

सर्वाइकल कैंसर-मुक्त उत्तर प्रदेश ऐतिहासिक सहयोग महिला स्वास्थ्य और कल्याण को आगे बढ़ाने की दिशा मे ।

सर्वाइकल कैंसर-मुक्त उत्तर प्रदेश ऐतिहासिक सहयोग महिला स्वास्थ्य और कल्याण को आगे बढ़ाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम के रूप में, दिनांक 7 जून की शाम को नोबल प्रयास में The Bliss IVF and Gynae care के निदेशक और Mridula women wellness foundation and के संस्थापक डॉ। सोनाली गुप्ता, और डॉ। कौसर नेयाज़, आबिर बायो सेवाओं के संस्थापक, ने साथ में एक हौंबला यात्रा शुरू की। इन दो महान संस्थानों के बीच एक मेमोरेंडम ऑफ़ अंडरस्टैंडिंग (MOU) को नामित जाने का समर्थन करते हुए, उत्कृष्ट जैनेकोलॉजिस्टों के समक्ष इसे आधिकारिक रूप दिया गया। उनमें से डॉ। साधना जैसवाल, ग्रेटर नोएडा ओब्जी सोसाइटी के अध्यक्ष, और सचिव डॉ। समता गुप्ता भी शामिल थे। इस अद्भुत सहयोग को विश्तिष्ठ अतिथि के रूप में डॉ रंजना खन्ना ने आशीर्वाद दिया।यह साझेदारी ग्रेटर नोएडा को देश के पहले क्षेत्र बनाने के लिए तैयार है, जिसे गर्भाशय कैंसर से मुक्त घोषित किया जाएगा, और वाराणसी के साथ बाद में दादरी के लिए विस्तार की योजना है, जो वाराणसी के मेडविन अस्पताल के सहयोग से, अंततः पूरे उत्तर प्रदेश को संबंधित करेगा। भारत को गर्भाशय कैंसर के घातक संघर्ष से मुक्त करना उद्देश्य है।ग्रेटर नोएडा में The Bliss IVF and Gynae care के एक अग्रणी आईवीएफ विशेषज्ञ, डॉ सोनाली गुप्ता, अपनी मां को श्रद्धांजलि देते हुए, मृदुला महिला कल्याण संस्थान के माध्यम से महिला स्वास्थ्य में अपना समर्पण करते हैं। जिससे नारिशक्तिकरण अभियान का भारत के यशस्वी प्राधानमंत्रि श्री नरेंद्र मोदी जी का सपना पूरा कर सकें, चलो, हाथ मिलाएं और उत्तर प्रदेश को गर्भाशय कैंसर से मुक्त करने में प्रथम राज्य बनाएं।

सर्वाइकल कैंसर-मुक्त उत्तर प्रदेश ऐतिहासिक सहयोग महिला स्वास्थ्य और कल्याण को आगे बढ़ाने की दिशा मे । Read More »

सर्वाइकल कैंसर-मुक्त उत्तर प्रदेश ऐतिहासिक सहयोग ।

ग्रेटर नोएडा।महिला स्वास्थ्य और कल्याण को आगे बढ़ाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम के रूप में, दिनांक 7 जून की शाम को नोबल प्रयास में The Bliss IVF and Gynae care के निदेशक और Mridula women wellness foundation and के संस्थापक डॉ। सोनाली गुप्ता, और डॉ। कौसर नेयाज़, आबिर बायो सेवाओं के संस्थापक, ने साथ में एक हौंबला यात्रा शुरू की। इन दो महान संस्थानों के बीच एक मेमोरेंडम ऑफ़ अंडरस्टैंडिंग (MOU) को नामित जाने का समर्थन करते हुए, उत्त्कृष्ट जैनेकोलॉजिस्टों के समक्ष इसे आधिकारिक रूप दिया गया। उनमें से डॉ। साधना जैसवाल, ग्रेटर नोएडा ओब्जी सोसाइटी के अध्यक्ष, और सचिव डॉ। समता गुप्ता भी शामिल थे। इस अद्भुत सहयोग को विश्तिष्ठ अतिथि के रूप में डॉ। रंजना खन्ना ने आशीर्वाद दिया।यह साझेदारी ग्रेटर नोएडा को देश के पहले क्षेत्र बनाने के लिए तैयार है, जिसे गर्भाशय कैंसर से मुक्त घोषित किया जाएगा, और वाराणसी के साथ बाद में दादरी के लिए विस्तार की योजना है, जो वाराणसी के मेडविन अस्पताल के सहयोग से, अंततः पूरे उत्तर प्रदेश को संबंधित करेगा। भारत को गर्भाशय कैंसर के घातक संघर्ष से मुक्त करना उद्देश्य है।ग्रेटर नोएडा में The Bliss IVF and Gynae care के एक अग्रणी आईवीएफ विशेषज्ञ, डॉ। सोनाली गुप्ता, अपनी मां को श्रद्धांजलि देते हुए, मृदुला महिला कल्याण संस्थान के माध्यम से महिला स्वास्थ्य में अपना समर्पण करते हैं। जिससे नारिशक्तिकरण अभियान का भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना पूरा कर सकें ,चलो, हाथ मिलाएं और उत्तर प्रदेश को गर्भाशय कैंसर से मुक्त करने में प्रथम राज्य बनाएं।

सर्वाइकल कैंसर-मुक्त उत्तर प्रदेश ऐतिहासिक सहयोग । Read More »

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर ‘माई हेल्थ, माई राइट’ कार्यक्रम का आयोजन

राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर ‘माई हेल्थ, माई राइट’ विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अतिथि रहे director The bliss ivf and gynae care और फोर्टिस अस्पताल के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की अपर निदेशक डा0 सोनाली गुप्ता एवं संस्थान के निदेशक ब्रिगेडियर डा राकेश गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित कर किया। डा0 सोनाली ने सर्वाइकल कैंसर के विरुद्ध विश्व स्वास्थ्य संगठन के माध्यम से आगे बढ़ने की चुनौती को उठाया। कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डा0 रम्भा पाठक ने ‘माई हेल्थ, माई राइट’ विषय पर लोगों को जागरूक किया। आचार्य डा0 अनुराग श्रीवास्तव ने सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे संसाधनों और सुविधाओं का उपयोग करते हुए अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी। डा0 रितु शर्मा, आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग ने संस्थान में महिलाओं के लिए सर्वाइल कैंसर की वैक्सीन सस्ती दरों पर उपलब्ध होने की जानकारी दी। माइक्रोबायोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डा0 अजय कुमार साहनी ने स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यक है कि सही समय पर आवश्यक जांच कराई जाए ताकि बीमारियों का पता समय पर चल सके। कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की डा0 प्रियंका और डा0 दीपशिखा ने छात्रों को विभिन्न जागरूकता संबंधी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को स्वस्थ जीवन जीने के महत्व को समझाने और उन्हें विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने का अवसर मिला।

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर ‘माई हेल्थ, माई राइट’ कार्यक्रम का आयोजन Read More »

राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने माई हैल्थ माई राइट‘‘ विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

गौतमबुद्धनगर ।विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा ‘‘माई हैल्थ माई राइट‘‘ विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि फोर्टिस अस्पताल के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की अपर निदेशक डा0 सोनाली गुप्ता एवं संस्थान के निदेशक ब्रिगेडियर डा राकेश गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित कर किया। डा0 सोनाली ने विश्व में महिलाओं में बढते सर्वाइकल कैंसर को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन के माध्यम से सर्वाइकल मुक्त विश्व की कल्पना करी। कम्युनिटी मेडिसिन विभागाध्यक्ष डा0 रम्भा पाठक ने ‘‘माई हैल्थ माई राइट‘‘ विषय पर लोगों को जागरूक किया। विभाग के आचार्य डा0 अनुराग श्रीवास्तव ने सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जा रही संसाधन एवं सुविधाओं का उपयोग करते हुए अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी। डा0 रितु शर्मा, आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग ने कहा कि संस्थान में महिलाओं के लिए सर्वाइल कैंसर की वैक्सीन सस्ती दरों पर उपलब्ध है। माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष डा0 अजय कुमार साहनी ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यक है कि सही समय पर आवश्यक जॉच करायी जाती रहें ताकि बीमारियों का पता समय से लग सके। कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की डा0 प्रियंका एवं डा0 दीपशिखा ने छात्रों को कई प्रकार की जागरूकता सम्बंधी प्रतियोगिता करायी।

राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने माई हैल्थ माई राइट‘‘ विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।  Read More »

 Big FM द्वारा मुंबई में आईवीएफ के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा हेतु डॉक्टर सोनाली गुप्ता को मिला राष्ट्रीय स्तर का सम्मान 

डॉ सोनाली गुप्ता को आईवीएफ के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा हेतु मिला राष्ट्रीय स्तर का सम्मान मुंबई। Big FM द्वारा मुंबई में एक महत्वपूर्ण आयोजन Big impact आयोजित किया गया, जहां देश भर से विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दो वाले प्रथिष्ठित व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। ग्यानेकोलॉजी और आईएफ के क्षेत्र में दशकों से अपने उत्कृष्ट काम के लिए वरिष्ठ स्त्री रोग व आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. सोनाली गुप्ता, निदेशक The Bliss IVF and Gynae care and fortis hos- pital प्रेटर नोएडा क्षेत्र सहायक निदेशक के रूप काम करते वर्षों से उनकी सेवायें देनें हेतु सम्मानित किया गया। उन्होंने यह पुरस्कार अपनी माँ की फाउंडेशन – मृदुला महिला वेलनेस फाउंडेशन को समर्पित किया है, जिसके माध्यम से महिलाओं के सामाजिक उत्थान, स्वास्थ्य के साथ-साथ जीवन और आर्थिक उत्थान हेतू संघर्ष में मदद की जाती है। इस अवसर पर डॉ सोनाली गुप्ता जी का कहना है कि महिलाएं अपने परिवार समाज और देश की एक महत्वपूर्ण और अभिन्न अंग है, हमारा देश भारतवर्ष एनके गौरवशाली योगदान का साक्षी रहा है, बहुत जरुरी है महिलाओं को अपने स्वास्थ्य, शिक्षा व स्वावलम्बी बननें के लिये प्रेरित करना व उचित अवसर देना, जिससे उन्हें परिवार समाज और देश के विकाश में अपने महत्वपूर्ण योगदान सुनिश्चित कर सके तभी एक एक खुशहाल और समृद्ध परिवार की सकलपना संभव हो सकेगा। आज का राष्ट्रीय स्तर पर दिया गया यह सम्मान हमे समाज और देश के प्रति हमारे दायित्व को और और भी मनोयोग से निर्वहन करने की प्रेरणा और ऊर्जा प्रदान करेगा इस क्षेत्र में हमारी सामाजिक संस्था मृदुला महिला बेलनेस फाउंडेशन और द ब्लिस आईवीएफ एंड गायनी केयर सेंटर, फोर्टिस हॉस्पिटल, ग्रेटर नोएडा संयुक्त रूप से जरूरतमंदों की सेवा करती रहेंगी ताकि एक खुशहाल और समृद्ध परिवार का हम सभी का सपना साकार हो।

 Big FM द्वारा मुंबई में आईवीएफ के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा हेतु डॉक्टर सोनाली गुप्ता को मिला राष्ट्रीय स्तर का सम्मान  Read More »

Scroll to Top